पेटम में उबर |
प्यारे उबेर सवारी ,
आज से मैं लगभग सारे पोस्ट को हिंदी भाषा में लिखने का प्रयास करूँगा।
उबेर एप्प और पेटीएम खाते बहुत ही लाभदायक हैं परन्तु जब उनमे कोई विघ्न आ जाता है तो मन नहुत खिन्न हो जाता है. चाहे ये पेटीएम की तरफ से आये हो या उबेर की तरफ से , नुकसान तो हमारा ही हैं। हम एयरपोर्ट के लिए सवारी बुक नहीं कर पाते या फिर रेलवे स्टेशन के लिए सवारी बुक नहीं कर पाते। हम इन विध्नो का पुनः अनुमान तो नहीं लगा अकते परन्तु तैयारी अवस्य कर सकते हैं।
उबेर अप्प में पेटीएम खाते को पुनः अधिकृत या अनलिंक कैसे करें
- पेटम खाते में लॉगिन करे या पेटीएम खाता खोलें
- पृष्ठ पर जाए : आपके द्वारा अधिकृत मर्चेंट
- चित्र से देखकर Remove बटन दबाए
- अब उबेर एप्प खोले और पेटीएम खाते तो पुनः अधिकृत करें
Still not on uber: Sign up and get 1 free ride worth Rs 600/-